राज कुंद्रा की मूवी UT 69 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है

ट्रेलर लांच पर राज ने जेल में बिताये दिनों से जुड़ी कुछ बातें भी बताईं

राज ने जेल में बिताये समय को अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय बताया है

उन्होंने बताया की उनके साथ 200 लोग उनके बैरक में सोते थे

घुटनों में दिक्कत के कारण उन्हें टॉयलेट इस्तेमाल करने में भी दिक्कत होती थी

शिल्पा और बाकी एक्ट्रेसेस के बारे में भी उन्होंने कई कैदियों से अश्लील बातें सुनीं

राज ने उस पल के बारे में भी बताया जब उन्होंने शिल्पा से फोन पर बात की

राज ने बताया कि उन्हें 7-8 दिन बाद बात करने को मिला

ऐसे में फोन उठाते ही वे अपने आंसू नहीं रोक पाए

राज ने सरकार से जेल में फंसे कैदियों की हेल्प करने की भी अपील की