राज ठाकरे का आज 55वां जन्मदिन है



इस अवसर पर तमाम लोग उन्हेंं बधाई दे रहे हैं



ठाकरे ने भारतीय विद्यार्थी सेना नामक शिवसेना
की छात्र शाखा शुरू की शुरुआत की.


1990 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार
के दौरान उन्हें प्रमुखता मिली.


राज खुद को अपने चाचा
बालासाहेब का उत्तराधिकारी मानते थे.


उनके राजनीतिक करियर
की शुरुआत 2006 में हुई थी.


राज ठाकरे ने 2005 में शिवसेना छोड़ दी.



राज ठाकरे ने 2006 में बनाई थी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना.



राज ठाकरे की पूरी स्कूली शिक्षा दाद्री के बालमोहन विद्यालय में हुई.



राज ठाकरे को फिल्म और
फोटोग्राफी में भी खास दिलचस्पी है.