भोपाल पर परमार राजपूत शासकों का शासन था

इसकी स्थापना राजा भोज ने की थी

मुस्लिम आक्रमण के बाद भोपाल मुस्लिम शासकों के अधीन हो गया

इसके साथ ही मालवा क्षेत्र पर भी इस्लामी शासकों का शासन होने लगा था

दिलावर खान गोरी ने 1401 में इस इलाके पर कब्जा जमा लिया

14वीं शताब्दी की शुरुआत में भोपाल गोंडवाना राजवंश के अधीन आ गया

गोंड शासन के बाद भोपाल पर नवाब शासकों ने शासन किया

भोपाल रियासत की स्थापना 1724 में दोस्त मोहम्मद खान ने की थी

जिसके बाद यहां की महिला बेगमों ने सत्ता की बागडोर संभाली और भोपाल रियासत को उरूज तक पहुंचाया था