भारत का यह किला एक भयावह घटना का गवाह है यह किला यूपी के झांसी से 70 किलोमीटर दूर गढ़कुंडार में स्थित है यह किला काफी रहस्यमयी है इस किले में दो फ्लोर का बेसमेंट है महल की छत से राजा मानसिंह की बेटी कूद गई थी वह करीब 100 नौकरानियों के साथ सुसाइड कर ली थी राजा मान सिंह यहां के राजा थे उनकी बेटी काफी खूबसूरत थी राजा मान सिंह की बेटी का नाम केसर देवी था तुगलक ने गढ़कुंडार पर हमला कर दिया था राजकुमारी ने अपनी सेना को हारते देख अपनी इज्जत बचाने के लिए छत से कूद कर जान दे दी थी