थाईलैंड के राजा वजिरालोंगकोर्न हैं, जिन्हें राजा राम दशम के नाम से जाना जाता है राजा राम दशम 2016 के अंत में थाईलैंड के सिहांसन पर विराजमान हुए थे राजा राम दशम दुनिया के सबसे अमीर राजाओं में से एक हैं. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के शाही परिवार की नेटवर्थ 40 बिलियन डॉलर है. इंडियन करंसी में यह 3.2 लाख करोड़ बैठती है राजा राम दशम की शाही संपत्ति में हीरे और रत्नों के साथ हजारों एकड़ जमीन और लग्जरी कार शामिल हैं फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, राजा के पास 38 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 21 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. थाई राजा की विशाल संपत्ति पूरे थाईलैंड में फैली हुई है उनके पास 6 हजार 5 सौ 60 हेक्टेयर की भूमि है राजा वजिरालोंगकोर्न की थाईलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक सियाम कमर्शियल में 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी है राजा राम दशम का जन्म 28 जुलाई 1952 में बैंकॉक में हुआ था, उन्होंने अपनी पढ़ाई थाईलैंड और विदेश से की है बैंकॉक पोस्ट के मुताबिक, राजा वजिरालोंगकोर्न को फुटबॉल प्रिंस के नाम से भी जाना जाता है राजा राम दशम ने पढ़ाई के दौरान रग्बी, रोइंग समेत कई खेलों में हिस्सा लिया है राजा राम दशम की बचपन से ही खेलों में दिलचस्पी रही है, उन्हें घुड़सवारी का बेहद शौक है