भारत के राजस्थान के मंदिर में होती है चूहों की पूजा राजस्थान का यह मंदिर बीकानेर में है स्थित इस मंदिर में करणी माता की होती है पूजा इस मंदिर में रोजाना होती है 25000 से ज्यादा चूहों की पूजा यहां के निवासी माता करणी को मानते हैं दुर्गा का अवतार यहां माता के साथ साथ चूहों से प्रार्थना करते हैं लोग भक्त रोजाना चूहों को कराते हैं भोजन महाराजा गंगा सिंह ने किया था मंदिर का निर्माण भक्तों को चूहे की जूठन के रूप में दिया जाता है प्रसाद