अशोक गहलोत राजस्थान के 12वें सीएम हैं. सन् 1951 में उनका जन्म हुआ था. कॉलेज समय से ही वे छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. जैन वर्धमान स्कूल में उन्होंने 5वीं की पढ़ाई की. 1962 में उन्होंने सुमेर स्कूल में छठी क्लास में एडमिशन लिया था. गहलोत पहले डॉक्टर बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने जोधपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. यहां उन्हें सिर्फ बीएससी की डिग्री ही मिली. उन्होंने लॉ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. सीएम इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट हैं.