आज राजस्थान की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है

मतदान के बाद मतदाता के हाथ पर उंगली पर स्याही लगा दी जाती है

यह एक खास तरह की स्याही होती है

क्या आप जानते हैं कि हाथ पर लगने वाली स्याही कितने दिनों में हटती है?

बीबीसी की रिपोर्ट में इसका जिक्र है

चुनावी स्याही में सिल्वर नाइट्रेट केमिकल होता है

सिल्वर नाइट्रेट हमारे शरीर में मौजूद नमक के साथ मिलकर सिल्वर क्लोराइड बनाता है

सिल्वर क्लोराइड पानी में घुलता नहीं है

इसे साबुन से धोया नहीं जा सकता है

इस स्याही को कम-से-कम 72 घंटे तक त्वचा से मिटाया नहीं जा सकता