जयपुर में आज घना कोहरा छाया हुआ है

मालवीय नगर, सांगानेर, मानसरोवर, प्रतापपुर, जगतपुरा, सिविल लाइंस और अपेक्स सर्किल इन चारों तरफ कोहरा ही कोहरा है

मौसम विभाग के अनुसार 2 जनवरी 2024 को राज्य के कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया

घने कोहरे में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है

मंगलवार सुबह जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रह गई

सुबह उड़ान भरने वाले कई विमानों में देरी हो रही है

कोहरे के चलते कई उड़ानें प्रभावित हुई है

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि लोग वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें क्योंकि विजिबिलिटी कम होने के कारण हादसे होने की संभावनाएं हैं

कई जगहों पर घना कोहरा है कुछ जगहों पर धूप निकली हुई है

माउंट आबू में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया

वहां का न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक इस सप्ताह में कोहरे का असर देखने को मिलेगा

साथ ही सुबह और शाम के समय शीतलहर चलने से सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा