भारत को नदियों का देश कहा जाता है

एक नदी ऐसी है जो कभी समुद्र तक नहीं पहुंचती

यह है लूनी नदी (Luni River)

इसको लवण्वती नदी नाम से भी जाना जाता है

यह अजमेर के नाग पहाड़ से निकलती है

इसकी कुल लंबाई 495 किलोमीटर है

यह कच्छ के रण में विलीन हो जाती है

यह किसी समुद्र में नहीं मिलती है

शुरुआती 100 किमी तक इस नदी का पानी मीठा रहता है

उसके बाद नदी का पानी खरा हो जाता है