राजस्थान के इस भूतिया गांव का नाम कुलधरा है जो जैसलमेर से 14 किलोमीटर दूर है जो पिछले 200 सालों से वीरान पड़ा है इसकी गिनती भूतिया जगह में होती है पालीवाल ब्राह्मण समाज ने इस गांव को साल 1300 में बसाया था यह गांव सरस्वती नदी के किनारे है कुलधरा रातों-रात वीरान हो गया था वीरान होने का राज आज भी नहीं सुलझ नहीं पाया है अनसुलझे राज वाले गांव को लोगों ने भूतिया गांव का नाम दे दिया अब गांव की सभी झोपड़ियां टूटकर खंडहर हो चुकी हैं