सीएम अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने 3 नए संभागों की भी घोषणा की. जनसंख्या को देखते हुए लोग मांग कर रहे थे. नये जिलों में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग शामिल है. डीडवाना कुचामन, दूदू, गंगापुरसिटी भी नए जिले बने. जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण जोधपुर पूर्व जिले नए हैं. जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली बहरोड़ नए जिले में शामिल हैं. खैरथल, नीम का थाना फलौदी भी नए जिले हैं. सांचौर, शाहपुरा, सलूम्बर नए जिलों में शामिल हैं. नए संभाग के नाम- बांसवाड़ा, पाली, सीकर