संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. संजू सैमसन की वाइफ का नाम चारुलता है. संजू सैमसन और चारुलता की लव स्टोरी फेसबुक से शुरू हुई थी. संजू सैमसन की वाइफ चारुलता तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं. चारुलता कॉलेज में संजू सैमसन की क्लासमेट थी. दोनों कपल ने तिरुवनंतपुरम के मार इवानियोस कॉलेज में एक साथ पढ़ाई की. दोनों कपल की शादी 22 दिसंबर 2018 को हुई. संजू सैमसन ईसाई हैं, जबकि चारुलता एक हिंदू नायर हैं. शादी से पहले दोनों कपल 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों कपल की शादी कोवलम शहर में हुई थी.