राजस्थान में सर्दी का सितम लगातार जारी है

प्रदेश के तापमान में लगातार हो रही गिरावट के चलते लोगों का हाल- बेहाल है

मौसम विभाग की मानें तो 23-24 दिसंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है

जिसके बाद प्रदेश में ठंड और बढ़ जाएगी, और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को सबसे कम माउंट आबू में -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है

सीकर में तापमान 0.7 डिग्री दर्ज हुआ है

वहीं भिवाड़ी, धौलपुर, पाली, उदयपुर, फतेहपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और बारां में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियय दर्ज किया गया है

जबकि अजमेर, भरतरपुर, बूंदी, चूरू और दौसा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा है

ऐसे ही जयपुर, बीकानेर और ब्यावर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है

बता दें, राजस्थान में अगले 3-4 दिन मौसम शुष्क बना रहेगा