राजस्थान में वैसे तो कई किले हैं, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं माउंट आबू के एक किले की

इस किले का नाम है अचलगढ़ जो माउंट आबू में स्थित है

यह किला अरावली की पहाड़ियों पर बना है

किले की बनावट दुश्मनों के वार को ध्यान में रख कर बनाई गई है

किले में अद्वितीय वास्तुकला है

अचलगढ़ किले के अंदर अचलेश्वर महादेव मंदिर स्थित है

इस मंदिर में शिवलिंग के बजाय भगवान शिव के पैर के अंगूठे की पूजा होती है

यहां एक नंदी बैल की मूर्ति भी है जो पांच धातुओं से बनी है

मंदिर की खासियत यह है कि नंदी की मूर्ति तीन रंग बदलती है

अचलेश्वर महादेव मंदिर माउंट आबू के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है.