राजस्थान प्राचीन इमारतों और राजघरानों के लिए फेमस है यहां के महल सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित करते हैं भानगढ़ किला, जो बाहर से खूबसूरत और अंदर से डरावना लगता है वीकेंड पर लोग यहां कुछ अलग अनुभव करने आते हैं किले के आसपास ऐसी कई जगहें हैं जहां एक से दो दिन आराम से घूमा जा सकता है आइए जान लेते हैं इसके बार में बाला किला फोर्ट, अलवर सरिस्का नेशनल पार्क सिलीसेढ़ लेक पैलेस, अलवर नीमराना किला सिटी पैलेस, अलवर