राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौजूद है आमेर का किला

यह शहर के सबसे प्रसिद्ध और चर्चित स्थानों में आता है

16वीं सदी में बना ये किला कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है

इस किले से जुड़े कई ऐसे तथ्य हैं, जो आपको नहीं पता होंगे

इस किले को अंबर किला भी कहा जाता है

मान्यता है कि इसे देवी दुर्गा के नाम पर रखा गया है

एक मान्यता ये भी है कि यह अंबिकेश्वर नाम से लिया गया, जिसे भगवान शिव का रुप माना जाता है

आमेर का किला महाराजा मानसिंह द्वारा बनवाया गया था

आमेर फोर्ट को निर्माण में करीब 100 साल का वक्त लगा था

हर साल लाखों लोग इसका दीदार करने आते हैं.