वैसे तो उदयपुर में घूमने के लिए कई जगह हैं



पर यहां की कुछ खास जगहें बहुत आकर्षित करती हैं



पिछोला झील के किनारे बसा सिटी पैलेस राजस्थान का सबसे बड़ा महल है



उदयपुर की सरहद पर बसा सज्जनगढ़ पैलेस मेवाड़ वंश का स्थल



फतेहसागर झील उदयपुर की दूसरी बड़ी झील है, घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में इसका नाम शुमार है



जगदीश मंदिर सिटी पैलेस में स्थित भगवान विष्णु का मंदिर है



उदयपुर में घूमने की जगह में से एक गुलाब बाग और ज़ू भी हैं



दूध तलाई म्यूज़िकल गार्डन, आधुनिक वास्तु कला और संगीतमय फव्वारा पूरे राजस्थान में आकर्षण का केंद्र हैं



जैसामंद झील- यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है



राजपूत और मुगल वास्तुकला द्वारा बना बड़ा महल वो हिस्सा है जो मुख्य रूप से आदमियों के लिए बना है