भारत में खाने की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी

लेकिन, जब सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक्स की बात आती है तो लोग खस्ता कचौड़ी खाना ज्यादा पसंद करते हैं

अगर आप भी खस्ता कचौड़ी के दीवाने हैं

तो आइए आज हम आपको स्वादिष्ट खस्ता कचौड़ी की एक ऐसी जगह बताएंगे, जहां का स्वाद आप कभी नहीं भूल पाएंगे

यहां की कचौड़ी का स्वाद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं

राजस्थान में ये जगह है भरतपुर

बारिश का मौसम आते ही काफी भीड़ लगनी शुरू हो जाती है

भरतपुर के लोग हर रोज सुबह के नाश्ते में लगभग 15 से 20 लाख की कचौड़ियां खा जाते हैं

शहर में कचौड़ियों का व्यापार खूब फल-फूल रहा है

हरी मिर्च, आलू की सब्जी, बूंदी के रायते के साथ सुबह के नाश्ते में गरमागरम खस्ता कचौड़ी खाने में दी जाती है.