शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, हर जगह शहनाई और बैंड बाजों की गूंज सुनाई दे रही है

लोग शादियों के लिए एक-दो महीने पहले से खरीदारी शुरू कर देते हैं

कुछ बाजार हैं जहां शादी से जुड़ा हर सामान सस्ता मिलता है

भीलवाड़ा के आजाद चौक मार्केट को महिलाओं का मार्केट भी कहा जाता है

इस बाजार में महिलाओं के साज-सिंगार की चीजें बहुत सस्ते दामों में मिलती हैं

शादी में सबसे ज्यादा खर्च भोजन और समारोह पर होता है इसके लिए बाजार नंबर 2 सबसे सस्ता होता है

यहां होलसेल रेट में शादियों से जुड़ा हर सामान मिलता है

सराफा बाजार को पुराना भीलवाड़ा मार्केट भी कहते हैं जहां शादी का हर सामान सस्ते दामों में मिल जाता है

इस बाजार में 100 से अधिक सोने-चांदी की दुकानों के अलावा अन्य सामान भी मिलता है

मोची मार्केट में वेडिंग स्पेशल मोजड़ी आकर्षण का केंद्र रहती है जो सस्ते दामों में मिलती है.