राजस्थान कैमल फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार (10 जनवरी) से हो रहा है



यहां लोक कलाकार पवन व्यास 2.25 फीट लंबी पगड़ी बांधकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे



इसके लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक की टीम बीकानेर पहुंचेगी



महोत्सव में लोक कलाकार होंगे, साथ ही सजे-धजे ऊंट भी पेश किए जाएंगे



यहां से हेरिटेज वॉक का काफिला बांग्ला बाजार की ओर बढ़ेगा



हेरिटेज वॉक के दौरान मरुनायक चौक पर वुडब्लॉक और स्क्रीन प्रिंटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा



बड़े मोहता चौक मैदान में पारंपरिक पाक कला का प्रदर्शन किया जाएगा



कैमल फेस्टिवल इस शहर की सांस्कृतिक पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है



इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी शिरकत करने आते हैं



यह फेस्टिवल बीकानेर की अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है