अंग्रजों ने भारत में लगभग 200 सालों से ज्यादा समय तक राज किया था लेकिन एक ऐसा शहर था जिसका नाम सुनते ही वे भाग खड़े होते थे भारत के विभिन्न शहरों में अंग्रेजी हुकूमत के निशान आज भी देखे जा सकते हैं अंग्रेज अधिकारी शिमला और शिलांग जैसे ठंडे पहाड़ी स्थलों को पसंद करते क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक ऐसा शहर है, जहां अंग्रेज अधिकारी और सैनिक जाने से डरते थे यह शहर थार मरुस्थल के पास स्थित है यहां का गर्म मौसम अंग्रेजों के लिए बेहद कठिनाई भरा था इसी कारण, अंग्रेज इस क्षेत्र में आने से कतराते थे राजस्थान के इस शहर की गर्मी ने उन्हें हमेशा दूर रखा जैसलमेर का नाम सुनकर अंग्रेज अक्सर भाग जाते थे