अनूपगढ़ भारत के राजस्थान राज्य का एक खास शहर है अनूपगढ़ राजस्थान के उन कुछ शहरों में से एक है, जो भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब स्थित है घग्गर नदी इस जगह से होकर बहती है अनूपगढ शहर में स्थित अनूपगढ़ किला वर्तमाान में खंडहर बन गया है इस किले का निर्माण 1689 में हुआ था बता दें, अनूपगढ़ जिला भारत में राजस्थान राज्य का एक नया उत्तर-पश्चिमी जिला है क्योंकि इसे 7 अगस्त 2023 को श्री गंगानगर जिले से अलग करके स्थापित किया गया था ऐसे में क्या आप जानते हैं वर्तमान के अनूपगढ़ शहर को पहले किस नाम से जाना जाता था अगर आप इसके प्राचीन नाम को नहीं जानते तो आइए आज जान लीजिए इस शहर का प्राचीन नाम चुघेर था, जिसे बाद में बदलकर अनूपगढ़ रख दिया गया.