राजस्थान में दूसरे चरण के वोटिंग के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है झालावाड़ लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे और मौजूदा सांसद दुष्यंत सिंह ने अपना नामांकन भर दिया है ऐसे में क्या आप जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं दुष्यंत सिंह साल 2019 में उनकी कुल संपत्ति 13.44 करोड़ थी लेकिन उनके नामांकन शपथ पत्र के मुताबिक, इस बार उनकी संपत्ति बढ़ गई है दुष्यंत सिंह की संपत्ति बढ़कर 14.17 करोड़ रुपये हो गई दुष्यंत सिंह ने बताया की उनके पास 1.75 करोड़ का सोना है उनकी पत्नी निहारिका राजे के पास में 2.46 करोड़ रुपये का सोना है साथ ही उनकी पत्नी के पास 3.5 लाख रुपये की चांदी भी है उनके पास दो प्राचीन बंदूकें भी हैं शपथ पत्र के अनुसार दुष्यंत सिंह के पास पांच लग्जरी वाहन भी हैं.