गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है भारत के हर राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है लोगों को ऐसे मौसम में किसी ठंडी जगह पर जानें का मन करता है वहीं अगर ऐसी सड़ी गर्मी में कोई कह दे राजस्थान घूमने की तो कोई जाना पसंद नहीं करेगा राजस्थान का नाम सुनते ही लोगों को वहां के रेगिस्तान याद आ जाते हैं लेकिन आपसे कहें कि राजस्थान की एक जगह कश्मीर से कम नहीं है जी हां आपने एक-दम सही सुना राजस्थान का कश्मीर गोरम घाट के राजसंमद जिले में स्थित है बता दें, गोरम घाट पूरी तरह से प्रकृति की गोद में बसा हुआ है यहां के सुंदर नजारे बिल्कुल कश्मीर जैसे लगते हैं जिसकी वजह से इसको मिनी कश्मीर कहा जाता है ये अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के बीचों-बीच बसा हुआ है