भारत का राजस्थान राज्य अपने महल, किलों के लिए जाना जाता है

यहां पर कई महल और किलें हैं जहां विदेशों से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं

इनमें से एक अनोखा महल जयपुर का हवा महल है

इस महल की खूबसूरती हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है

आज हम आपको हवा महल से जुड़े इसके इतिहास के बारे में बताने वाले हैं जान लीजिए

हवा महल को राजपूत सदस्यों और खासकर महिलाओं के लिए बनवाया गया था ताकि बाहर हो रहा नाटक और नृत्य को आराम से महिलाएं देख सकें

हवा महल एक पांच मंजिला इमारत है साथ ही इसमें 953 खिड़कियां लगी हुईं हैं

बता दें ठोस नींव की कमी के कारण यह घुमावदार और 87 डिग्री के कोण पर झुकी हुई है

इसको गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों से बनाया गया है

हैरानी वाली बात ये है इस पांच मंजिला में चढ़ने के लिए कोई सीढ़ियां नहीं हैं

आप यहां रैंप की मदद से हर एक मंजिल तक पहुंच सकते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

राजस्थान में मानसून कब लेगा एंट्री?

View next story