(UPSC) परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है

यह परीक्षा तीन चरणों में होती है हर साल लाखों लोग इसे पास करने के लिए मेहनत करते हैं

टीना डाबी ने न सिर्फ UPSC परीक्षा पास की बल्कि 2015 में AIR 1 भी हासिल की

टीना डाबी के साथ उनकी बहन रिया डाबी ने भी 2020 में UPSC CSE में ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की

आइए जान लीजिए आईएएस बहनों के पास कौन सी डिग्रियां हैं

दोनों बहनों ने जीसस एंड मैरी स्कूल से 12वीं पास की

उसके बाद लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की

टीना ने 22 साल की उम्र में, पहले प्रयास में UPSC में 1,063 अंक हासिल कर टॉप रैंक प्राप्त की

वहीं रिया ने 23 साल की उम्र में UPSC पास कर ऑल इंडिया रैंक 15 हासिल की

वर्तमान समय में दोनों बहनें राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं.