देशभर में हजारों प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में से एक मंदिर जयपुर में स्थित है



यह मंदिर जयपुर के नाहरगढ़ पहाड़ी पर स्थित है



इस मंदिर में बिना सूंड वाले गणेश भगवान विराजमान हैं



ये देश में संभवत एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां बिना सूंड वाले गणेश जी की प्रतिमा है



महाराजा सवाई जयसिंह ने इस प्रतिमा की विधिवत स्थापना करवाई थी



यह मंदिर रियासतकालीन है और करीब 290 साल पुराना बताया जाता है



सिटी पैलेस के चन्द्र महल से दूरबीन द्वारा भगवान की प्रतिमा साफ दिखाई देती है.



कहा जाता है कि रियासत काल में चंद्र महल से महाराजा दूरबीन से भगवान के दर्शन किया करते थे



मंदिर परिसर में पाषाण के बने दो मूषक भी स्थापित हैं



माना जाता है कि इस मूषक के कान में जो भक्त अपनी इच्छाएं बताते हैं वह पूरा हो जाता है