गर्मियों के मौसम में हर कोई वॉटर पार्क जैसी जगहों पर जाना पसंद करता है बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी वॉटर पार्क के लिए गर्मियों में जाने के लिए तैयार रहते हैं यहां की राइड्स और ठंडे पानी का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से लोग हर साल आते हैं आज हम बात कर रहे हैं जयपुर के कुछ अच्छे और बजट वाले वॉटर पार्कों की इन वॉटर पार्के में कई तरह की राइड्स हैं, जैसे रेन डांस. कई तरह के गेम्स भी हैं, यहां बच्चे आने के बाद बेहद खुश रहते हैं अगर आप भी वॉटर पार्क जानें का प्लान कर रहे हैं तो इन वॉटर पार्क के बारे में जरूर जान लीजिए आइए जान लेते हैं आज इन वॉटर पार्क के बारे में अप्पू घर वॉटर पार्क मौज महल वॉटर पार्क बिरला सिटी वॉटर पार्क