राजस्थान हमेशा से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है

यहां का इतिहास लोगों को बेहद पसंद आता है

वहीं यहां के किले अपने में ही बड़े खूबसूरत हैं,

इन सबके बीच आप एक किले के बारे में नहीं जानते होंगे जिसकी अपनी मिसाल है

ये किला राजस्थान जैसलमर में मौजूद है

जैसलमेर में रहना हर किसी के बसकी बात नहीं हैं क्योंकि ये शहर काफी महंगा है

लेकिन हैरानी की बात ये है यहां के एक किले में लोग आज भी किराए दिए बिना रहते हैं

ये है जैसलमेर का किला 156 ईस्वी में राजा रावल जैसल ने इस किले को बनवाया था

ये किला दुनिया का इकलौता जिंदा किला माना जाता है

यहां आज भी करीब 4000 लोग रहते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

क्या है जयपुर के हवा महल का रोचक इतिहास?

View next story