राजस्थान को राजाओं की भूमि और रजवाड़ों की धरती कही जाती है

यहां के भव्य महल, किलें काफी प्रसिद्ध हैं

राजस्थान हमेशा से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है

राजस्थान में कुल 53 जिले और 10 संभाग हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है

बता दें जैसलमेर क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा जिला है

यहां का कुल क्षेत्रफल 38,401 वर्ग किलोमीटर है

जैसलमेर की स्थापना राजपूत भाटी के वंशज रावल जैसल द्वारा की गई थी

यहां रावल जैसल के वंशजों ने 700 से ज्यादा साल तक राज किया है

इस शहर को हम गोल्डन सिटी के रूप में भी जानते हैं