राजस्थान का जोधपुर शहर घूमने के लिए काफी अच्छा है यहां हर साल लाखों लोग अपनी छुट्टीयां बिताने के लिए आते हैं ऐसे में जोधपुर का घंटाघर एक ऐतिहासिक जगहों में आता है यहां पर लगी घड़ी का किस्सा भी काफी पुराना है जोधपुर का घंटाघर देखने के लिए कई लोग आते हैं यहां लगी घड़ी 112 साल पुरानी है उस समय में इसे लगाने के लिए 3 लाख रुपए खर्च हुए थे घंटाघर की टन-टन को जोधपुर की धड़कन की धड़कन भी कहा जाता है इस घड़ी को चलाने के लिए सप्ताह में एक दिन चाभी भरनी पड़ती है जोधपुर के सरदार मार्केट के बीचों-बीच 100 फीट ऊंचाई पर घंटाघर है.