हनुमानगढ़ भारत के राजस्थान राज्य का एक शहर है

ये घग्गर नदी के तट पर स्थित है इस नदी को प्राचीन सरस्वती नदी के रूप में भी जाना जाता है,

कहा जाता था क्योंकि इसकी स्थापना 255 ईस्वी में राजा भूपत ने की थी

इस शहर को कृषि बाजार भी कहा जाता है

भटनेर किला हनुमानगढ़ का प्रमुख पर्यटन आकर्षण है

ऐसे में क्या आप जानते हैं हनुमानगढ़ को पहले किस नाम से जाना जाता था

अगर आप नहीं जानते तो आज जान लीजिए

भाटी वंश के राजा इसे पहले से भटनेर कहते थे

जब बीकानेर के राजा सूरज सिंह ने शहर को जीत लिया तब उन्होंने इसे ‘हनुमानगढ़’ नाम दिया

क्योंकि इस शहर को मंगलवार के दिन जीता गया था और ये दिन हिंदू भगवान हनुमान का वार होने से बेहद शुभ माना जाता है.