सीकर भारत के राजस्थान राज्य में का एक खूबसूरत शहर है खूबसूरत शहर है

यह अपनी कला, संस्कृति और पधारो म्हारे देश रवैये के लिए मशहूर है

रियासतों के समय में सीकर ठिकाना, जयपु र रियासत का ही एक हिस्सा था

सीकर की स्थापना 1687 ई. के आसपास राव दौलत सिंह ने की जहां आज सीकर शहर का गढ़ बना हुआ है

यह एक ऐतिहासिक शहर भी है

जिसमें किले और हवेलियां हैं जिनमें मुगल युग की वास्तुकला देखने को मिलती है

इस शहर के आसपास घूमने के लिए काफी सुंदर जगहें हैं

जैसे लक्ष्मणगढ़ किला, देवगढ़ महल, खाटू श्याम मंदिर आदि

ऐसे में क्या आप जानते हैं राजस्थान के सीकर शहर का पुराना नाम क्या था

सीकर का पुराना नाम “बीर भान का बास” था.