कुंभलगढ़ उत्सव इस बार 1 दिसंबर से शुरू होगा जो तीन दिन तक चलेगा

यह मेला राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ किले पर आयोजित होता है जो हर साल सर्दियों में मनाया जाता है

इस तीन दिवसीय उत्सव में पर्यटकों के लिए कई मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं

इस बार हल्ला पोल से कुंभलगढ़ किले तक पहली बार शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो इतिहास और संस्कृति से सजी होगी

इस साल के उत्सव में कई नए कार्यक्रम जोड़े गए हैं जो सभी को नया अनुभव देंगे

लाखेला तालाब के पास एक फूड कोर्ट होगा जिसमें राजस्थानी खाने का स्वाद लिया जा सकेगा

उत्सव में हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें कच्ची घोडी, कालबेलिया नृत्य और घूमर नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे

पर्यटकों के लिए रंगोली, कुर्सी रेस और साफा बांधने की प्रतियोगिताएं भी होंगी

शाम को रत्ना दत्ता ग्रुप द्वारा कत्थक, ओडिसी और भरतनाट्यम जैसे क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे

यह उत्सव पर्यटकों को राजस्थान की संस्कृति और पारंपरिक रंगों में खो जाने का अवसर प्रदान करता है.