आपने भारत की कई परंपरा और रस्मों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसी रस्म के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद ही आप जानते हों ये है राजस्थान में बहन के बच्चों की शादी पर ननिहाल पक्ष मायरा भरने की प्रथा यह प्रथा ननिहाल की तरफ से प्यार और समर्थन का प्रतीक मानी जाती है जो सदियों से चली आ रही है इस रस्म में मामा अपने भांजे-भांजियों की शादी पर बोरा भरकर पैसे और उपहार देते हैं यह परंपरा परिवार के रिश्तों की मजबूती और मामा के प्यार को दर्शाती है नागौर जिले में भरे जाने वाले मायरे पूरे देश में प्रसिद्ध हैं मुगल शासन के दौरान खिंयाला और जायल के जाटों ने लिछमा गुजरी को अपनी बहन मानकर मायरा भरा था यह मायरा महिलाओं द्वारा लोक गीतों में गाया जाता है इसलिए नागौर का मायरा राजस्थान में काफी प्रसिद्ध है.