भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही हैं

ऐसे ही मोहना सिंह जितरवाल को भारतीय वायु सेना के स्पेशल 18 फ्लाइंग बुलेट्स स्क्वाड्रन में शामिल कर लिया गया है

इसके बाद मोहना सिंह स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं

हाल ही में, मोहना ने तरंग शक्ति नामक बहुपक्षीय हवाई युद्ध अभ्यास में भाग लिया

वह पहले नंबर 3 फाइटर स्क्वाड्रन का हिस्सा थीं

जो राजस्थान के नाल में स्थित है

साथ ही उन्होंने मिग-21 बाइसन विमान उड़ाया था

बता दें कि मोहना सिंह, भावना कांत और अवनी चतुर्वेदी भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट्स हैं

जिन्होंने भारतीय वायुसेना के जामनगर बेस से उड़ान भरी

अब रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि 2022 में शुरू की गई महिला लड़ाकू पायलटों की प्रायोगिक योजना को अब स्थायी योजना में बदल दिया गया.