गर्मी का मौसम चल रहा है वैसे तो भारत के हर राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से लोग गर्मियों की छुट्टियों में किसी ठंडी जगह पर घूमने का प्लान करते हैं शायद आप भी उनमें से ही हो जो घूमने के लिए किसी ठंडी जगह की तलाश में हैं आप आमतौर पर हिल स्टेशन जैसी जगहों पर तो जरूर जाते होंगे लेकिन आज हम आपको राजस्थान की कुछ ठंडी और मन मोह लेने वाली जगहों के बारे में बताने वाले हैं जरूर जान लीजिए माउंट आबू को राजस्थान का छोटा कश्मीर भी कहा जाता है उदयपुर के बीचों बीच मौजूद पिछोला झील शहर की सबसे पुरानी झीलों में से एक है जयपुर की मानसागर झील के किनारे बैठकर आपको मनाली जैसी फील आएगी जयपुर का जलधारा भी आपकी ट्रिप को खुशनुमा बना देगी.