जोधपुर, जो ब्लू सिटी के नाम से प्रसिद्ध है अपने ऐतिहासिक किलों और महलों के लिए जाना जाता है यहां का मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन और जसवंत थड़ा राजस्थान की समृद्ध विरासत को दिखाते हैं ऐसे में जोधपुर के पास कई छिपी हुई खुबसूरत जगहें हैं जिन्हें कम लोग जानते हैं यहां के शांत और खूबसूरत इलाके सर्दियों में घूमने के लिए परफेक्ट हैं जोधपुर की शांत झीलें और ऐतिहासिक मंदिर यहां के आकर्षण को और बढ़ाते हैं इन जगहों पर घूमते हुए आपको राजस्थान की असल संस्कृति का एहसास होगा आप भी इस बार विंटर वेकेशन में इन छिपी हुई जगहों को देखने जरूर जाइए आपको यहां का सफर बहुत अच्छा लगेगा ओसिया सैंड देचू पाली गोरम घाट