टोंक राजस्थान राज्य के जयपुर शहर से 96 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक शहर है टोंक राजस्थान के एक ऐसा ऐतिहासिक स्थल है जहां पर पहले अफगानिस्तान के ‘पठानों’ का शासन था ये शहर पर्यटन स्थलों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है अगर आप भी कभी इस शहर में जाएं तो यहां की इन खूबसूरत जगहों पर जाना ना भूलें सुनहरी कोठी हाथी भाटा कल्याण जी मंदिर जामा मस्जिद अरबी और फारसी अनुसंधान संस्थान बीसलदेव मंदिर