राजस्थान अपनी खूबसूरत संस्कृति, इतिहास और शानदार पर्यटक स्थल के लिए प्रसिद्ध है अगर आप 2025 का न्यू ईयर राजस्थान में मनाने का सोच रहे हैं तो जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर जैसे शहर आपके लिए सबसे बेहतरीन जगहें हो सकते हैं यहां के हर शहर का अपना अलग जश्न है जोधपुर की महलनुमा पार्टियां, जैसलमेर के रेगिस्तानी उत्सव और उदयपुर की झीलों के किनारे पार्टी आइए जान लीजिए राजस्थान के इन शहरों की खास जगहों के बारे में जोधपुर, जो अपनी नीली-नीली इमारतों के लिए प्रसिद्ध है जोधपुर के किले, रिसॉर्ट्स और होटल्स में शानदार पार्टियां आयोजित होती हैं जैसलमेर, जो थार रेगिस्तान के बीच बसा है नए साल का जश्न मनाने के लिए एक अनोखा और रोमांचक स्थान है उम्मेद भवन पैलेस और मेहरानगढ़ किला जैसी ऐतिहासिक स्थानों के पास पार्टियां और डिनर होते हैं उदयपुर, जिसे झीलों की नगरी कहा जाता है यहां झील पैलेस, सिटी पैलेस और पिछोला झील के किनारे ईव पार्टी बहुत खास होती हैं.