जैसलमेर शहर नया साल मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है



हजारों सैलानी सोमवार को जैसलमेर पहुंचे और मंगलवार तक आते रहेंगे



सम और खुहड़ी के रेगिस्तानी इलाकों में हर साल की तरह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे



स्वर्णनगरी को नए साल के जश्न के लिए खूबसूरत तरीके से सजाया गया है



ऐतिहासिक दुर्ग और शहर के प्रमुख स्थानों को रंगीन रोशनियों से सजाया गया है



शहर के होटलों और रिसॉट्स में नए साल के कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं



जैसलमेर में पर्यटन के लिए भीड़ बढ़ गई है और जगह-जगह सैलानियों का जमावड़ा है



होटलों और रिसॉट्स में रंगारंग कार्यक्रम और डांस फ्लोर सजाए गए हैं



सैलानियों ने नए साल के जश्न के लिए केक के बड़े ऑर्डर दिए हैं



जैसलमेर में सैलानियों के वाहनों के लिए पार्किंग की जगह कम पड़ रही है.