राजस्थान में भारत का सबसे पहला हाई स्पीड टेस्ट रेलवे ट्रैक बनाया जा रहा है

भविष्य में आने वाली तेज गति की ट्रेनों की अधिकतम स्पीड का टेस्ट इसी ट्रैक पर किया जाएगा

इस ट्रैक पर ट्रेनों को अधिकतम 220 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ाया जाएगा

यह रेलवे ट्रैक दूसरे रेलवे ट्रैक से बिल्कुल अलग है

यह ट्रैक जोधपुर रेलवे मंडल के तहत आने वाले सांभर में बन रहा है

इस ट्रैक को जमीन से कुछ हाइट पर बनाया जा रहा है

दरअसल इस ट्रैक पर भविष्य में चलने वाली हाई स्पीड रेलों का टेस्ट किया जाएगा

इस ट्रैक को पहले सीधा, फिर ब्रिज पर और फिर घुमावदार बनाया जा रहा है

ताकि रेल को हर एंगल से टेस्ट किया जा सके

64 किलोमीटर लंबे इस रेलवे ट्रैक पर 800 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा.