पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 10 मई, को हीट वेव की संभावना है. शुक्रवार को हीटवेव केवल पश्चिमी राजस्थान में मौजूद रहेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के साथ जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में जल्द ही राहत मिलने के कोई संकेत नहीं हैं. 10 मई को जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में भी लू चलने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन भी स्कूल और कॉलज की छुट्टियों को लेकर जल्द फैसला ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार10 मई को यानी आज बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज लू चलने की संभावना है. आईएमडी की तरफ से जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार 8 मई से 10 मई के दौरान में हीट वेव की संभावना है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है.