भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है यह राज्य 342,239 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है यहां आपको जंगल, बीहड़ रेगिस्तान और खूबसूरत शहर मिलते हैं राजस्थान के शहर रंग-बिरंगे नामों से मशहूर हैं यहां की विविधता और संस्कृति अद्वितीय है राजस्थान को रजवाड़ों की भूमि कहा जाता है यहां का इतिहास लगभग 5,000 साल पुराना है यहां ब्राहम्ण, जाट, मीणा, मौर्य, गुप्त, यवन-शुंग , कुशाण, हूण और वर्धन जैसे साम्राज्यों का शासन रहा समय के साथ बदलाव आया और देश की आजादी के बाद 1949 में इसे राज्य का दर्जा मिला वहीं, दूसरे सबसे बड़े राज्य की बात करें, तो वह मध्यप्रदेश है.