राजस्थान में लोकसभ चुनाव के दूसरे चरण और अंतिम चरण में आज 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं मतदान शुक्रवार यानी आज सुबह 7 से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा दूसरे चरण में आज जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर, राजसमंद और अजमेर सीट पर मतदान हो रहे हैं इसके अलावा भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट पर भी मतदान हो रहे हैं आइए अब जान लेते हैं कि राजस्थान के किन- किन बड़े नेताओं ने वोटिंग की है जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने अपने पिता अशोक गहलोत संग जोधपुर के मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे ने झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड स्थित मतदान केंद्र पर वोट किया राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में मतदान करने के बाद कहा कि आज का दिन भारत के परिपक्व होते लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा दिन है केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने शुक्रवार की सुबह अपना वोट डाला बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने वोट डाला