राजस्थान अपनी संस्कृति खूबसूरत इतिहास के लिए जाना जाता है

इस राज्य में कई खूबसूरत महल और किले हैं जिसके लिए ये राज्य काफी प्रसिद्ध है

राजस्थान में घूमने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं

जयपुर के महल, उदयपुर की झीलें, कोटा की कचौरी, दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करती हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं वर्तमान के राजस्थान का पुराना नाम क्या था

अगर आप नहीं जानते तो जरूर जान लीजिए

बता दें, राजस्थान को पहले राजपूताना के नाम से जाना जाता था

ये नाम अंग्रेज जार्ज थॉमस ने दिया था

क्योंकि तब राजस्थान में राजपूत राजाओं का राज था

लेकिन बाद में जब राजस्थान की सभी रियासतों को भारत में मिलाया गया

जो बाद में अलग राज्य बन गया और उसके बाद ये राजस्थान के नाम से जाना जाने लगा.