राजसमंद जिला राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र का ही भाग है इस जिले का ऐतिहासिक महत्व भी रहा है. राजसमंद में राजसमंद झील मौजूद है. ये झील शहर की मुख्य भूमि के लगभग आधे हिस्से को कवर कर लेती है बता दें कि राजसमंद झील राजसमंद का सबसे अच्छा पर्यटक आकर्षण है सिर्फ यहीं नहीं इस जिले में घूमने के लिए कई अच्छे-अच्छे पर्यटक स्थल भी हैं आइए जान लेते हैं इनके बारे में हल्दी घाटी कुम्भलगढ़ किला परशुराम महादेव मंदिर गंगा गोवर्धन संग्रहालय वेदी मंदिर