जयपुर की अरावली पर्वत श्रृंखलाओं पर जयगढ़ किला बना हुआ है

जयगढ़ किला अद्भुत बनावट के लिए पूरे देश में मशहूर है

साल 1976 के आपातकाल के दौरान यहां गढ़े खजाने को लेकर भी पूरे देश में इसकी चर्चा थी

उसी समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किले में खजाने की खोज के लिए सेना की टुकड़ी भेजी थी

सरकार किले में गढ़ा खजाना पाने में पूरी तरह विफल रही

जयगढ़ में 230 किलो चांदी के अलावा कोई खजाना नहीं मिला

बता दें, यह खजाना कथित रूप से मुगल काल के समय का था

जब अकबर ने अपने सेनापति राजा मान सिंह को अफगानिस्तान पर जीत हासिल करने भेजा था

मान सिंह ने जीत हासिल की और बड़ी मात्रा में खजाना लेकर जयपुर लौटे

लेकिन उन्होंने इसके बारे में अकबर को भी नहीं बताया और खजाने को जयगढ़ किले में पानी की टंकी में छिपा दिया

यह कहानी आरएस खानगरोट की 1990 में प्रकाशित किताब जयगढ़, द इनविंसिबल फोर्ट ऑफ आंबेर में बताई गई है.