माउंट आबू का जंगल ग्रीन मुनिया जैसे दुर्लभ पक्षियों का घर है



ग्रीन मुनिया का रंग हरा होता है और इसकी चोंच लाल रंग की होती है



यह पक्षी माउंट आबू में खुले आसमान में उड़ता है जबकि दूसरे स्थानों पर पिंजरे में होता है



ग्रीन मुनिया का नाम इसके हरे रंग की वजह से पड़ा है



इसे स्थानीय भाषा में हरिया भी कहा जाता है



इस पक्षी को अपने घरों में पालतू के रूप में रखते हैं और इसे विदेशी देशों में भेजा जाता है



माउंट आबू में 250 से अधिक पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें कई दुर्लभ पक्षी शामिल हैं



बर्डलवर अनिल माथुर ने 10 देशों के पर्यटकों को यह पक्षी दिखाया है



सरकार और वन विभाग इस पक्षी को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं



माउंट आबू का जंगल एक अनोखा स्थान है जहां यह दुर्लभ पक्षी खुले में घूमते हैं.